Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एक्शन में रेवती पुलिस, घर से बाहर घूमने वालों की खैर नहीं


रेवती(बलिया) घाघरा उस पार बिहार के सिवान जिले के रघूनाथपुर थाना अंतर्गत पंजीवार गांव में एक ही परिवार में कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद डी एम व एस पी बलिया के निर्देश पर स्थानीय पुलिस पूरे एक्शन में आ गई हैं । शुक्रवार की सायं टी एस बंधा के तटवर्ती घाघरा दियरांचल के दतहां , नवकागांव , तिलापुर , झरकटहां , रतीछपरा , भोपालपुर , भोजछपरा आदि गांवों में एस एच ओ शैलेश सिंह ने पुलिस टीम के साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को आगाह किया कि नांव से नदी पार आना गमन पर रोक लगा दी गई । कोई अपरिचित ब्यक्ति आते जाते दिखाई दे तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान एवमं पुलिस को अवश्य दें । शनिवार को सुबह लाक डाउन में चिन्हित आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अलावे अतिरिक्त दुकानों के खुलने की सूचना पर एस आई गजेद्र राय के पुलिस टीम के साथ पहुंचते ही हडकंप मच गया । गांव देहात से आने वाले ग्राहक भी जैसे तैसे भाग खड़े हुए । थानाध्यक्ष श्री सिंह ने चेतावनी दी की बिना किसी कारण के बाहर घूमते पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेंगी । सभी अपने अपने घरों में ही रह कर लाक डाउन का पालन करें ।



रिपोर्ट : पुनीत केशरी

No comments