Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गेहूं क्रय केन्द्र निर्धारण पर किसान हुये गदगद तो बिचौलिया हुये पस्त



चिलकहर(बलिया) चिलकहर ब्लाक व निटवर्ती ब्लाको के किसानो की गेहूं क्रय की समस्या को देखते हुये जिलाधिकारी बलिया ने शनिवार की सायं पांच गेहू क्रय केन्द्रो का निर्धारण किया है। क्षेत्र के जय हनूमंत फार्मर वीराभांटी, व रतसी मेहमापुर,मां विन्ध्यवासिनी फार्मर असनवार,व चोगड़ा तथा ओम फार्मर रामपुर असली पर क्रय केन्द्र का निर्धारण कर गेहू खरीददारी करने का निर्देश दे दिया है लिखित आदेश आते ही जहां फार्मर भी व्यवस्था मे लग गये है वहीं किसान भी गदगद है कि 1600 व 1650₹ प्रति कुंतल के रेट व बिचौलियों से छुटकारा मिल गया।हालात यह बन गये थे कि गांवो मे घुमकर क्रय केन्द्र नही खुलने का दुष्प्रचार कर बिचौलिये सस्ते दर पर किसान को गेहूं देने पर मजबूर कर दिया था।पर जैसे ही रविवार सुबह लोगो द्वारा जानकारी मिली बिचौलिये पस्त तो किसान मस्त दिखे।जिलाधिकारी बलिया ने यूपी एग्रो क्रय एजेंसी द्वारा इन केन्द्रो का निर्धारण किया है।वही असनवार मे रविवार से खरीददारी के लिये तैयारियां करके गेहूं लेना शुरू कर दिया गया है।संचालक गजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि किसानो को गेहूं का उचित मूल्य देने के लिये ही सरकार ने व्यवस्था दी है।




No comments