Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिला विकास अधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा बने मास्क का किया ब्लॉक में वितरण



बाँसडीह, बलिया । राष्ट्रीय ग्रमीण आजीविक मिशन द्वारा संचालित स्वयं सहयता समूह द्वारा बने मास्क को ग्राम पंचायतों में मास्क आपूर्ति का शुभारंभ बांसडीह ब्लाक कार्यालय परिसर में जिला विकास अधिकारी बलिया शशिमौली मिश्रा और खण्ड विकास अधिकारी बांसडीह रणजीत कुमार ने प्रधानों को आपूर्ति कर किया । राष्ट्रीय ग्रमीण आजीविक मिशन द्वारा संचालित स्वयं सहयता समूह द्वारा बने मास्क को ग्राम पंचायतों में मास्क का आपूर्ति करने का निर्देश हुआ है। समूह अपनी महिला सदस्यों की सहयता से मास्क का निर्माण कर ग्राम पंचायतों को आपूर्ति करेंगे यह निर्देश जिला विकास अधिकारी बलिया शशिमौली मिश्रा ने दिया।सहायत समूह द्वारा मास्क को मूल्य बाजार मूल्य से कम है एक मास्क का मूल्य 13 रुपये 60 पैसे है।इस दौरान उच्चधिकारियों का निर्देश है कि सभी ग्राम पंचायतों में 500 मास्क मनरेगा,एवं अन्य दैनिक मजदूरो में बांटे जायेंगे।जिसमें मुख्य रूप से ओम प्रकाश सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, प्रधान राकेश तिवारी, राकेश सिंह,ओम प्रकाश यादव,ब्रजेश पाण्डेय,हरेराम राजभर, एवं सचिव विजयेन्द्र कुमार, प्रशान्त सिंह, वरुण सिंह, तथा डीह बाबा महिला स्वयं सहायता समूह, काली माँ स्वयं सहायता समूह, कोविड-19 महिला स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों ने प्रतिभाग किया ।


रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments