Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बांसडीह कोतवाली के शिवरामपुर में हुई छत के सहारे चढ़ कर की भीषण चोरी




बांसडीह, बलिया : कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर में बीती रात अज्ञात चोरों ने  छत के सहारे चढ़  कमरे का ताला तोड़  कर लाखों के गहने सहित हजारों रुपये उड़ा ले गए।सूचना पर पहुँची  पुलिस ने मौके का मुआयना कर छानबीन  में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की बीती रात शिवरामपुर गांव में अज्ञात चोरों ने रामदल गोड़ पुत्र स्व0 नगीना गोड़, के घर मे छत के सहारे घुस गए और घर मे सो रहे लोगो के दो घरो का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। शेष  जिसमे रामदल के दोनों लड़के सोये थे ।उसको बाह से बन्द कर दिया। और जिसमे परिवारी जन  नही थे उसी दो रूम में रखे अलमारी बक्से व सूटकेसों को तोड़ कर सोने चांदी के आभूषण सहित लगभग तीस हजार तक के नगदी ले कर चंपत हो गए। इसकी जानकारी सुबह उठे घर के मुखिया रामदल को हुई जब नित्य क्रिया के लिए चार बजे भोर में उठे। उन्होंने हो हल्ला किया तो परिवारीजन उठ कर आये तो उनके भी होश उड़ गए।इसी बीच बिनय ने तत्काल 112,नम्बर व कोतवाली पुलिस को सूचना दी ।मौके पर पहुँची पुलिस ने छान बिन शुरू कर दी।राम दल ने बताया कि घर मे काम की वजह से तीस हजार नगदी व मेरी दोनो बहुओं के गहने सोने के सिकड़ी, झुमका, मगटिका, अंगूठी, आयरन, व चांदी के डांडा, छायगल, आदि ले गए हैं। कपड़े व साड़ी नही ले गए है।


रिपोर्ट।  रविशंकर पाण्डेय

No comments