कांग्रेस की पहल पर महाराष्ट्र के नागपुर से बलिया पहुंचे 1039 प्रवासी श्रमिक
बलिया: महाराष्ट्र के नागपुर से ट्रेन द्वारा 1039 प्रवासी श्रमिक सोमवार को बलिया पहुंचे, इनकी अगवानी में कांग्रेसजनों ने पुष्प वर्षा की. ट्रेन से आने वाले दिहाड़ी मजदूरों का रेल भाड़ा कांग्रेस पार्टी द्वारा वहन किया गया था. यह जानकारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे ने दी.
उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा ऐसे देशभर में विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी श्रमिकों को अखिल भारतीय की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा किराये की व्यवस्था करके उनको गंतव्य स्थान तक भेजा जा रहा है. स्टेशन पर आए हुए यात्रियों के ऊपर पुष्प की वर्षा की गई और यथासंभव मदद पानी बिस्किट प्रदान किया गया. मुख्य रूप से फुल बदन तिवारी सुनील कुमार सिंह विपिन कुमार पांडेय गिरीश कांत गांधी दीपक श्रीवास्तव प्रमोद तिवारी आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments