बलिया में आज मिले पांच कोरोना पॉजिटिव, 12 मरीज स्वस्थ्य होकर लौटे घर
बलिया: बलिया में कोरोना वायरस में धीरे-धीरे गति पकड़नी आरंभ कर दी है . जिससे संक्रमित मरीजों की तादाद दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को जिले में 5 नए मरीज मिलने से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 40 हो गई है.
हालांकि पहले से भर्ती 35 में से 12 की रिपोर्ट दोबारा नेगेटिव आने पर प्रशासन में 12 मरीजों को छोड़ दिया और होम क्वॉरेंटाइन रहने का आदेश दिया है। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने की है। शुक्रवार को संक्रमित मरीजों में तीन बेरुआरबारी ब्लाक के करम्मर, शिवपुर, धनौती के है. जबकि एक मनियर ब्लॉक के पांडे के अहिरौली और दूसरा बैरिया थाना क्षेत्र के शोभा छपरा गांव का निवासी है.
बता दे कि जिले में अब तक कुल 35 पॉजिटिव केस थे। इनमें से चार मरीज को आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज में रखा गया है तो शेष को बसंतपुर स्थित एल-1 अस्पताल में हैं।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments