Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

4 इंच जमीन के लिए मारपीट,4 लोग घायल



सिकंदरपुर, बलिया । थाना क्षेत्र के डूंहा गांव में दो पाटीदारों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के पांच लोग  घायल हो गए। जिनमें तीन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डूहां गांव में रामदुलार राजभर और रिसीमुनी राजभर में  जमीन को लेकर पहले से विवाद चला आ रहा है। जिसको लेकर कुछ दिन पहले पंचायत भी  हुई थी। लेकिन उसके बाद 4 इंच जमीन को लेकर बुधवार की सुबह फिर से दोनों पक्षों में नोक- झोंक शुरू हो गई, जो मारपीट में बदल गई, जिसमें एक पक्ष के रामदुलार राजभर(45) पुत्र रामाधार राजभर, देवानंद राजभर(24) पुत्र रामदुलार राजभर व मोहित राजभर(20) पुत्र रामदुलार राजभर बुरी तरह से घायल हो गए। वही दूसरे पक्षों से ऋषि मुनि(41) और उनका पुत्र अजय (17) घायल हो गए। बाद में गांव वालों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत करा कर इन्हें आनन-फानन में सीएचसी लाया गया। डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद रामदुलार, देवानंद, मोहित को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वही मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों पक्षों ने लिखित तहरीर दे दिया है। पुलिस जांच में जुट गई है।



रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments