Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रोस्टर वाइज़ दुकान खुलने से व्यावसायियों में प्रसंता


रेवती (बलिया) बुधवार को नये रोस्टर से दुकानें खुलनें से समस्त व्यावसायियों में प्रसंता ब्याप्त है । लाक डाउन में लगातार 42 दिन तक चिन्हित दुकानों के अलावे शेष दुकानों के बंद रहने से गरीब, मध्यम व छोटे ब्यवसायीयों की हालत खस्ता हो गई । दुकानों में रखे सामान के डेट स्पायर होने तथा उधार लाये सामान का दाम चुकता कि कौन कहें परिवार के भरण पोषण को लेकर संकट उत्पन्न हो रहा था । ऐसे में ब्यापार मंडल के विभिन्न संगठनों के प्रयास से जिलाधिकारी बलिया द्वारा नई एडवायरी जारी की गई । बाजार में नये रोस्टर से दुकानें खुलने से बाजार में ग्राहकों का सैलाब उमड़ पड़ा । जिस पर एस एच ओं शैलेश सिंह के नेतृत्व में एस आई गजेद्र राय ने लाक डाउन का पालन सुनिश्चित  कराते हुए कहा कि जिसका जिस दिन रोस्टर हो उसी के अनुसार अपनी दुकानें खोलेगे । दुकान के आगे चूना का गोल घेरा, सैनिटाईजर  व मास्क के साथ सोशल डिन्टेसिंग का ध्यान रखते हुए सामान की बिक्री करे। साथ ही आदेश का उलंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी ।


रिपोर्ट : पुनीत केशरी

No comments