Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भृगु नगरी में पड़ा कोरोना का प्रकोप, बने 6 हॉटस्पॉट, हुए सील




बलिया : बलिया में एक साथ 9 मरीजों के पाए जाने और शुक्रवार तक कुल मरीजों की संख्या 10 होने को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी श्री हरि प्रताप शाही ने जिले में 6 हॉटस्पॉट चिन्हित कर उन्हें सील करने का फरमान जारी किया है, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके. जीन स्थानों को डीएम ने सील हॉटस्पॉट के रूप में घोषित किया है उनमें रेवती थाना क्षेत्र के भैसंहा ग्राम पंचायत, बैरिया थाना क्षेत्र के बैरिया नगर पंचायत, जगदेवा ग्राम पंचायत, चांद दिया ग्राम पंचायत, दोकटी थाना क्षेत्र के बाबू के डेरा खवासपुर तथा चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के कारों ग्राम पंचायत शामिल है. डीएम ने  जिन इलाकों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित कर सील करने का आदेश दिया है, वहां बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित होगा साथ ही गांव के सभी लोग अपने घरों में ही रहेंगे.इसके अलावा उनकी नियमित तौर पर स्वास्थ्य की जांच करने के साथ ही गांव में साफ-सफाई और प्रतिदिन सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा. इसके अलावा गांव में राशन की दुकानें पूर्णतया बंद रहेगी और आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति की होम डिलीवरी जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की जाएगी.


रिपोर्ट- धीरज सिंह

No comments