Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

संकट के समय जरूरत मन्दो की मदद करना पूण्य का काम : अरविंद गिरी



दुबहर, बलिया :  कोरोना संकटकाल में जहां संपूर्ण देश को लाक डाउन का सामना कर रहा है, जिसकी वजह से किसान ,गरीब ,असहाय, मजदूर वर्ग काफी प्रभावित है। उनके सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट आ गया है । जिसे देखते
 हुए शुक्रवार के दिन समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने क्षेत्र के बंधुचक ,माधोमठ  व अखार में अनेक असहाय  लोगों में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खाद्य सामग्री का वितरण किया ।उन्होंने कहा कि इस विपदा की घड़ी में समाजवादी पार्टी पूरी निष्ठा के साथ बिना किसी भेदभाव के निस्वार्थ रूप से सभी लोगों के संग खड़ी है । इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील किया कि लाकडाउन का पालन करके ही हम करोना जैसी वैश्विक आपदा  को हरा सकते हैं!
कहा कि  इस विपदा में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले गरीब किसान वर्ग को काफी क्षति पहुंची है । सरकार को इस पर गंभीर विचार करना होगा । इस अवसर पर प्रमुख रूप से क्षेत्र के समाजसेवी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरुण सिंह, कमलेश सिंह, मुन्ना गिरी ,राजकुमार गिरी, सोनू पांडे,,गुड्डू सिंह, रुपेश नागेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।



रिपोर्ट : नितेश पाठक

No comments