Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोरोना महामारी में पक्ष - विपक्ष एक साथ , नेता प्रतिपक्ष ने श्रमिकों को दिलाई राहत "


बाँसडीह, बलिया: कोरोना संक्रमण के  न सिर्फ भारत वर्ष बल्कि दुनियां थर्रा रही है। ऐसे में हिंदुस्तान में कोरोना महामारी घोषित कर दिया गया है। जिसकी वजह से लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है। जो जहाँ है घिरा हुआ है। वहीं सरकार भी रेलवे से लगायत , रोडवेज बसों से आने के लिए प्रवासियों को समुचित व्यवस्था दे रही है। ताकि लोग अपने घरों तक पहुँच सकें। बावजूद इसके श्रमिक अभी भी अन्य प्रान्तों में घिरे हुए हैं। और पक्ष - विपक्ष भी एक साथ दिख रहा है। 

" सोनीपत  , मुज्जफरनगर में फंसे लोगों को डीएम , एस पी से बात कर दिलाई राहत "
सपा के कद्दावर नेता (विधायक ) बाँसडीह विधानसभा व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी द्वारा भी सराहनी योगदान सामने आया है। बता दें कि सोनीपत  के बल्लभगढ़ में अपने क्षेत्र के फसे एक दर्जन मजदूरों,और और मुज्जफरनगर में फंसे बड़ागाँव थाना क्ष्रेत्र मनियर  के फंसे श्रमिकों की सूचना जैसे ही मिली। तो तुरन्त उन्होंने वहां के स्थानीय कार्यकर्ता और उसके बाद सम्बंधित अधिकारियों से लखनऊ स्थित अपने आवास  से उक्त जनपदों के डीएम , एसपी को राम गोविंद चौधरी ने दूरभाष से बात कर व्यवस्था उपलब्ध कराया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी में किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो आम - जन से अपील है कि हमें भी सूचित करें , सरकार के साथ हम भी सहयोग में सदैव तत्पर हैं। साथ ही उन्होंने निवेदन किया कि अपने - अपने घरों में रहकर ही सुरक्षित रहना होगा।



रिपोर्ट रविशंकर पांडेय

No comments