हाट स्पाट घोषित भैसहां के उमती मौजा के शिवनाथ यादव के डेरा व हडियाकला में जरूरी सामानों का अभाव, लोग परेशान
रेवती (बलिया) ।स्थानीय थाना क्षेत्र भैसहां ग्राम पंचायत के हाट स्पाट घोषित उमती मौजा के शिवनाथ यादव के डेरा व हडियाकला की सील बस्तियों में लगातार पांचवे दिन भी होम डिलेवरी नही शुरू किये जाने से जरूरी सामानों का अभाव हो गया है जिससे लोग काफी परेशानी का सामना कर रहें है। शिवनाथ यादव के डेरा, उमती में लगभग 50 घर व डेढ़ सौ की आबादी है जो बैरिया तहसील में पड़ता है । जबकि हडियाकला ग्राम पंचायत की आबादी 7 हजार है और यह बांसडीह में पड़ता है । लगभग 7000 से अधिक आबादी को आवश्यक सामानों के साथ जीवन रक्षक दवाओं के अभाव से घोर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है । सील किये जाने के बाद लाक डाउन का पालन कराने के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेट शिव नाथ , एस आई परमानंद त्रिपाठी ड्यूटी पर कार्यरत है। हडियाकला के प्रधान प्रतिनिधि सुशील सिंह ने बताया कि हाट स्पाट घोषित होने के बाद केवल एस पी बलिया देवेन्द्र नाथ दुबे को छोड़ कर बांसडीह अथवा बैरिया से जोनल मजिस्ट्रेट की कौन कहे तहसीलदार तक नहीं आये । संपर्क करने पर कहां जा रहा है कि ब्यवस्था जल सुनिश्चित हो जायेगी ।
-----------
पुनीत केशरी
No comments