Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सप्तसागर की कोरोना छाया से ऊबरें बलिया के दवा कारोबारी,खुलेंगी दुकानें



बलिया। वाराणसी के सप्त सागर मेडिकल स्टोर के कोरोना छाया से रविवार को ‌बलिया के दवा कारोबार ऊबर गये। परिणाम स्वरूप जिलाधिकारी श्रीहरिप्रताप शाही ने बलिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अनुरोध को संज्ञान लेते हुए दवा की बंद दुकानों को खोलने की सशर्त अनुमति दे दी गयी।

बता दें कि वाराणसी के दवा व्यापारी के कोरोना पाजेटीव होने के पश्चात शहर की प्रमुख दुकानों को जिला प्रसाशन द्वारा बन्द करा दिया गया था। साथ ही दवा दुकानदारों व वाराणसी गये स्टाफ एवं ड्राईवर आदि का कोरोना का टेस्ट भी कराया गया था। जिसकी रिपोर्ट निगेटीव आयी थी। जिला प्रशासन के निर्णय पर संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह ने हर्ष व्यक्त किया है। जिला प्रशासन को बधाई देने वालों में बब्बन यादव,मनोज श्रीवास्तव,रविन्द्र वर्मा,राजेश,विशाल, अनिल त्रिपाठी,संदीप अग्रवाल,संजू श्रीवास्तव,विनोद,राजू,ललित गुप्ता,काशीनाथ गुप्ता,रवीशंकर गुप्ता,वरुण त्रिपाठी, प्रकाश जायसवाल,ड्रग क्लर्क रवी पाण्डेय,अतुल कुमार,नीरज आदि रहें।


रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments