ट्रैक्टर टाली पर चढ़ते समय नीचे गिरने से मजदूर की हुई मौत
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत परसिया गांव में शनिवार की शाम ट्रैक्टर टाली पर चढ़ते समय नीचे गिरने से मनोज प्रजापति (42 वर्ष) निवासी गांव कोलेन पांडेय के टोला (खरिका) गंभीर रूप से घायल हो गया । आस पास के लोग उसे सीएचसी रेवती पर लाये जहां डाॅ द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया । घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एस आई गजेद्र राय द्वारा शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया गया ।
मृतक रेवती निवासी सत्यदेव तुरहा के ट्रैक्टर टाली पर मजदूर का काम करता था । सायं को टाली पर चढ़ते समय पैर फिसल जाने से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया । इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया ।
पुनीत केशरी


No comments