कोरोना के कहर के बीच बलिया में चली गोली, एक की मौत, दूसरा गंभीर
बलिया: कोतवाली थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में शनिवार की सुबह हुए मामूली विवाद में हुए गोलीकाण्ड में अधेड़ की मौत हो गयी। जबकि एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई । और और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हाथ पैर मारना शुरू कर दिया लेकिन वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
बताया जाता है कि दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद एक पक्ष ने गोली चला दिया. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर जुटे लोगों ने दोनों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बब्बन यादव (50) पुत्र बिजली यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि महेश यादव 70 पुत्र बिजली यादव का इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट धीरज सिंह


No comments