Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बोरों की कमी के कारण क्रय केंद्र पर खरीदारी मे कमी


सिकंदरपुर, बलिया । तहसील क्षेत्र अंतर्गत गेहूं क्रय केंद्रों पर शुक्रवार की शाम  क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने  औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टॉक रजिस्टर गेंहू खरीद रजिस्टर आदि की गहनता से निरीक्षण किया। और रजिस्टर में मिले किसानों के नंबर पर फोन कर  जानकारी लिया  हालांकि किसानों ने  क्रय केंद्र पर गेहूं  बेचने की बात स्वीकार किया  जिसके बाद उन्होंने संतोष जाहिर कर  किसानों का गेहूं शत-प्रतिशत खरीदारी करने का निर्देश दिया। वही चेताया कि अगर बिचौलियों से गेहूं खरीदने की शिकायत मिली तो संबंधित केंद्र प्रभारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई कराई जाएगी।   इस दौरान क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा बोरा न होने की शिकायत की गई जिस पर उन्होंने  मौके से ही उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया और तत्काल  बोरा उपलब्ध कराने की मांग किया।  क्षेत्रीय विधायक संजय यादव विपणन गेहूं क्रय केंद्र बहेरी पर पहुंच गेहूं खरीद के बारे में जानकारी लिया इस दौरान उन्होंने किसानों  के लिए क्रय केंद्र पर पानी की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।  ज्ञात हो कि स्थानीय तहसील क्षेत्र के गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों द्वारा गेहूं क्रय करने में कर्मचारियों द्वारा की जा रही लापरवाही की शिकायत की गई थी इस परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक ने दर्जनों क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर किसानों के गेंहू को सीधे किसान से लेने का निर्देश दिया । इस दौरान खाद्य विपणन अधिकारी अविनाश चंद्र सागर  एमओ अशोक यादव ओम प्रकाश यादव मोहन गुप्ता राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

1525 कुंतल की हुई खरीद

सिकन्दरपुर। गेंहू क्रय केंद्र के प्रभारी अधिकारी नीरज मिश्रा ने बताया कि अब तक 24 किसानों से 1525 कुंतल गेहूं की खरीदारी कर ली गई है केंद्र पर बोरे के अभाव के कारण गेहूं की खरीदारी ठप पड़ी हुई है ।



रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments