Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सीमा सील होने के बाद भी बिहार से आ रहे लोग


सिकन्दरपुर (बलिया) कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचाव हेतू पूरें देश मे अब तक तीन बार लॉकडाउन को बढ़ाया जा चुका हैं। जनपद की सभी सीमाएं सील हैं। इसके बावजूद भी मलपुरवा, दरौली, बिहार निवासी एक अधेड़ महिला शनिवार को नदी के रास्ते यूपी मे प्रवेश कर सिकन्दरपुर नगर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेनें पहुंच गई। अधेड़ महिला द्वारा बोली जा रही भाषा के आधार पर जब शक हुआ तो उस महिला से पुछताछ की गई तब पता चला कि वो बिहार के दरौली स्थित मलपुरवा से दवा लेने आई थी। इसी दौरान किसी ने इसकी सुचना सिकन्दरपुर पुलिस को दे दी। जिसकें बाद मौके पर पहुंचे एक सिपाही ने अधेड़ महिला से नाम पता पुछकर दुबारा न आने की चेतावनी देतें हुए छोड़ दिया।
अब सबसें बड़ा सवालिया निशान यें उठता हैं कि जनपद की सीमाओं पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के लगातार चक्रमण करनें व बार्डर पर कड़ी चौकसी होने के बाद भी ये अधेड़ महिला प्रशासनिक व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बड़ें आराम से बार्डर पार कर सिकन्दरपुर कैसें पहुंच गई। अब ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर इसी तरह प्रशासनिक व्यवस्था लचर बनी रहीं तो वह दिन दूर नहीं जब बलिया जनपद को ग्रीन जोन से मिल सकता है रेड जोन का खिताब।


रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments