रेवती ब्लाक में पांच बने क्वार॔टाइन सेंटर
रेवती (बलिया) प्रदेश सरकार द्वारा बाहर से मजदूरों की लाने की कवायद को देखते हुए स्थानीय विकास खंड के रेवती,रजौली, खानपुर में एक एक तथा सहतवार में दो,कुल पांच विद्यालयों को क्वारंटाइन सेन्टर बनाया गया है। बाहर से आने वाले लोगों को पहले 14 दिनों तक चिन्हित विद्यालयों में क्वरंटाईन किया जायेगा । विकास खंड रेवती के वी डी ओ संतोष कुमार यादव ने बताया कि इस संबंध में आवश्यक तैयारी पूरी की जा रही है ।
रिपोर्ट : पुनीत केशरी
No comments