ग्राम प्रधान के खिलाफ बीडीओ को दिया ज्ञापन
गड़वार(बलिया) विकास खण्ड परिसर में दर्जनों की संख्या में जॉब कार्ड धारक मनरेगा मजदूर रतसर कला की प्रधान स्मृति सिंह के खिलाफ बवाल मचाया।बीडीओ विनोद मणि त्रिपाठी के ब्लॉक में आने पर उनको ज्ञापन देकर मजदूरों ने प्रधान पर आरोप लगाया कि जब से ये गांव की प्रधान बनी हैं तब से उन्होंने हम मजदूरों से गांव में कोई भी कार्य नहीं कराया है जिससे हम लोगों का जॉब कार्ड निष्क्रिय पड़ गया है।लॉक डाउन होने के पूर्व हम लोग मजदूरी कर के अपना जीविका चला लेते थे लेकिन इस समय मजदूरी बंद होने से खाने के लाले पड़ गए हैं। मजदूरों ने आरोप लगाया कि इसके पूर्व ग्राम प्रधान ने उनका जॉब कार्ड बनवाया था।साथ ही साथ न तो हमें शौचालय,आवास ही दीं हैं।मजदूरों ने चेताया कि अगर जल्दी ही उनका जॉब कार्ड के तहत गांव में कोई कार्य नहीं दिया तो वो जिलाधिकारी के यहाँ धरना देने के लिए बाध्य होंगे। खण्ड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी ने मजदूरों को आशावशन दिया कि दो तीन दिन के भीतर ही उन्हें काम मिल जाएगा।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments