Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

योगी के मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को चेताया



बलिया: संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय के अंतर्गत आने वाले बलिया शहर व बांसडीह क्षेत्र के बिजली से जुड़े अधिकारियों के साथ खुली बैठक की। इसमें शहर के आम लोग भी मौजूद थे। इसमें बिजली सम्बन्धी समस्याओं पर चर्चा हुई। लोगों ने तरह-तरह की समस्याएं बताई जिसके समाधान का निर्देश अधिकारियों को दिया गया। मंत्री ने बिजली आपूर्ति की पूरी प्रक्रिया समझाते हुए स्पष्ट किया कि इसमें स्थानीय स्तर से कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। लो वोल्टेज व बिजली ट्रिप होने की समस्या खत्म करने का विशेष निर्देश दिया।  

राज्यमंत्री ने कहा कि जर्जर तार व पोल की समस्या पूरे प्रदेश में थी। इसको मुख्यमंत्री जी ने गम्भीरता से लिया और इसके लिए विशेष रूप से बजट का प्राविधान किया। उन्होंने कहा कि सैभाग्य योजना के तहत जहां नया काम हुआ है वहां तो नहीं, लेकिन पहले से जहां विद्युतीकरण हो गया है वहां जर्जर तार बदले जा सकते हैं। बिजली विभाग के अधिकारी यह ध्यान दें कि जर्जर तार बदलने की कार्यवाही जुलाई में शुरू हो जाना चाहिए। सरकार इस पर गंभीर है, लिहाजा अधिकारी-कर्मचारी भी गम्भीर हो जाएं। उन्होंने मौजूद आम जनता से कहा कि अगर कहीं कोई प्रस्तावित काम नहीं होता है तो मेरे कार्यालय में लिखित रूप में दे दें। उसको गम्भीरता से लिया जाएगा। सम्बंधित विभाग को वह पत्र जाएगा और समयान्तर्गत कार्रवाई भी सुनिश्चित कराई जाएगी। इस मौके पर बिजली, सिंचाई, आपूर्ति विभाग के अधिकारी मौजूद थे।



रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments