Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुनः मिला कोरोना पॉजिटिव से दहशत में लोग , कंटेंटमेंट जोन में पहले से है केवरा

 
बाँसडीह, बलिया । कोरोना वायरस ( कोविड 19 ) के चलते 30 जून तक लॉकडाउन कर दिया गया है। वहीं बाँसडीह तहसील अंतर्गत केवरा गाँव में पुनः एक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से लोगों में दहशत हो गया है। बता दें कि 6 जून को केवरा में 14 लोगों की सेम्पलिंग हुई थी। उसी में एक कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है। इसके पहले दो कोरोना पॉजिटिव थे जो स्वस्थ होकर घर आ गए थे। हॉट स्पॉट की बात करें तो प्रोटोकॉल का तहत कंटेंटमेंट जोन में केवरा चल रहा है। जिसकी अवधि 15 जून तक थी। परंतु 16 तारीख से 21 दिन और जोड़कर हॉट स्पॉट में केवरा चला जायेगा। ऐसे में लोग चर्चा करते देखे गए कि अगर नही समझा गया तो हालात बद्तर होते जाएंगे।



रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments