Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एक साथ चोरों ने दो दुकानों को खंगाला



गड़वार(बलिया): थाना क्षेत्र के गड़वार-रतसर मार्ग के बड़सरी चट्टी पर स्थित एक ही मकान के दो दुकानों में शुक्रवार की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़सरी गांव के चट्टी पर मंजीत यादव का मकान है जिसमें धनन्जय यादव की किराना की दुकान व मंजीत यादव का जनसेवा केंद्र है।शुक्रवार की रात में मकान के पीछे रोशनदान के सहारे घुसे चोर ने जनसेवा केंद्र से लैपटॉप व किराने की दुकान से काउंटर में रखे नौ हजार रुपये सहित रिफाइंड,सरसों तेल की बोतलें चुरा लिया।

शनिवार को सुबह जब दोनों दुकानदार अपनी दुकान खोले तो सामने का दृश्य देखकर हक्का बक्का रह गए।जनसेवा केंद्र में लैपटॉप  व किराने की दुकान के काउंटर में रुपया व अन्य सामान न देखकर दोनों दुकानदारों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया।मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अनिल चन्द्र तिवारी ने बारीकी से तफ्तीश किया व जल्द ही चोरी की घटना का राजफाश करने का भरोसा दिया।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments