Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहाँ,लाल निशान से महज 67 सेंटीमीटर नीचे है घाघरा की लहरें


रेवती (बलिया ) : घाघरा नदी लगातार बढ़ाव पर है । प्रति घंटा एक से मी की रफ्तार से  नदी का जलस्तर बढ़ रहा है । चांदपुर में नदी खतरे के निशान से नीचे 57.33 मीटर यानी 67 सेमी नीचे है । खलाल होने से दरिया का पानी अभी से फैल रहा है । फ्लड जोन में स्थित खेत पानी से भरने लगे है । बंधे के उत्तर नवकागांव में यादव तथा पासवान बस्ती के समीप नदी का पानी पहुंच गया है । 


उधर डेन्जर जोन तिलापुर में नदी का दबाव बंधे पर बढ़ गया है । विगत तीन वर्षों से डेन्जर जोन में किसी प्रकार का प्रोजेक्ट का धन स्वीकृत नही होने से बंधे की मरम्मत का कार्य ठप है । दतहां में प्रधानमंत्री सड़क पर 68 कि मी पर बने स्पर के सामने नदी की धारा दो भागों में एक उत्तर बिहार की तरफ और दूसरी दखिन बंधे की तरफ से हो कर बह रही है। नदी के धारा के दो भागों में बटने से सीचाई व बाढ़ विभाग के जिम्मेदार टीएस बंधा सुरक्षित है मानकर निश्चित हो गये है । जबकि हकीकत में धारा बटने के बाद नदी के बीच में कई कि मी की लंबाई में शिल्ट बनने से नदी का दबाव बंधे पर भी  लगातार बना हुआ है.


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments