Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिले के पहले एल-वन हॉस्पिटल की हकीकत को उजागर करने वाला वीडियो हुआ वायरल



रेवती (बलिया) : केंद्र व प्रदेश सरकार कोविद - 19 संक्रमित लोगों के स्वास्थ्य के सुधार के लिए काफी गंभीर है किन्तु बसंतपुर आईसुलेशन केद्र पर शिफ्ट किये गये लोगों को तमाम दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। रेवती में गत दो जुलाई को दो लोगों के कोरोना संक्रमित पाये जाने पर उन्हें आईसुलेशन के लिए बसंतपुर शिफ्ट कर दिया गया है। 



शिफ्ट किये जाने के बाद वहां के रख रखाव व घोर असुविधाओं को लेकर भोला ओझा ने एक वीडीओ वायरल की है. जिसमें रहने , भोजन कक्ष , शौचालय में गंदगी , गरम पानी के न मिलने को  आदि को लेकर गंभीर आरोप लगाये गये है । भोला ओझा हिन्दू युवा वाहिनी रेवती के संयोजक है । इस संबंध में उन्होंने जिला प्रशासन से शिफ्ट किये लोगों सरकार से प्रदत सुविधाओं को मुहैया कराने की मांग की है.



रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments