Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने क्यों तीन दिनों तक घर में पड़ा रहा कोरोना संक्रमित


गड़वार(बलिया):स्थानीय विकास खण्ड के जिगनी खास गांव में रविवार के दिन55 वर्षीय अधेड़ के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पूरे गांव में हड़कंप की स्थिति मच गई।उक्त संक्रमित अधेड़ दिल्ली में किसी निजी कंपनी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्य करता था जो 1जुलाई को बस द्वारा दिल्ली से चलकर 3जुलाई को अपने गांव पहुंचा था।गांव की आशा संगिनी द्वारा कहे जाने पर उसने अपना सैंपलिंग 6जुलाई को रतसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया था जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट 12 जुलाई की देर शाम को आई।

उक्त पॉजिटिव अधेड़ 9जुलाई को सिकन्दपुर के कैथवलिया गांव में अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ एक रात रुका था और10जुलाई को अपने किसी अन्य रोग के इलाज हेतु बलिया के सरकारी अस्पताल के एक चिकित्सक से दिखाने उनके आवास पर भी गया था।मंगलवार की देर शाम को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उक्त मरीज को इलाज हेतु शांति हॉस्पिटल बलिया के लिए एम्बुलेंस द्वारा ले जाया गया।तीन दिनों के बाद कोरोना संक्रमित को ले जाने के कारण ग्रामवासियों स्वास्थय विभाग के प्रति काफी आक्रोश था।मेडिकल टीम में जिला सर्विलांस टीम से धनेश पांडेय,बीपीसीएम अनिल कुमार आदि लोग रहे।



रिपोर्ट पीयूष श्रीवास्तव

No comments