Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पालतू मवेशियों में दस्त का प्रसार होने से पशुपालक हलकान


रेवती (बलिया ): नगर क्षेत्र में पालतु मवेशियों खासकर बकरियों में वायरल फीवर के प्रसार के चलते पशु पालक काफी हलकान है । बरसात के चलते प्रदुषित पानी व खाद्य सामग्री खाने से भी प्रसार बढ़ रहा है । ज्यादा दस्त होने पर बकरियां सुस्त होकर चल फिर नही पा रही है। बहुत से बकरी मालिक पैसे के लालच में उनकों घर पर ही मारकर उसका मीट आस पास के लोंगो में बेच दे रहे है । खसी के मीट खाने के शौक़ीन सस्ता के चक्कर में खाकर संक्रमित हो रहे है । 

 इस संबंध में पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ओमप्रकाश प्रजापति ने बताया की बरसात में संक्रमित खाद पदार्थ के सेवन व प्रदुषित पानी पीने से बकरियों में वायरल फीवर बुखार व दस्त का प्रसार हो रहा है । प्रभावित बकरियों को एंटीबायोटिक दवा का खुराक देने से चार पांच दिन में ठीक हो जा रही है ।



रिपोर्ट#पुनीत केशरी

No comments