Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के इस कस्बे में भी कोरोना ने दी दस्तक


गड़वार(बलिया):कोरोना से अब तक अछूता रहा गड़वार कस्बे में भी कोरोना ने दस्तक दे दी।जिससे पूरे गांव में भय का माहौल व्याप्त हो गया।
गुरुवार को आयी रिपोर्ट में स्थानीय कस्बा के एक युवक की कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आयी।

उक्त युवक की सैंपलिंग गत18जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतसर पर हुई थी।उक्त कोरोना संक्रमित युवक लक्षण विहीन (ए सिम्प्टोमेटिक) है।शुक्रवार को दोपहर में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक व उसको परिवार के लोगों को 15अगस्त तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दिया व इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए होम आइसोलेशन के नियमों को कड़ाई से पालन करने की सलाह दिया। इनके घर पर होम आइसोलेशन का पोस्टर भी चस्पा किया गया।वहीँ क्षेत्र के शाहपुर गांव में भी तीन युवकों की कोरोना की पॉजिटिव  रिपोर्ट गुरुवार को आई थी जँहा गुरुवार की देर शाम को ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राकिफ़ अख्तर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर इन तीनों युवकों को होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी थी।

बावजूद इसके ये तीनों शुक्रवार को सुबह घर से बाहर घूम रहे थे जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रफीक अख्तर से किया था जिसको संज्ञान लेते हुए चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को पुनः शुक्रवार को इनके घर पर भेजा।वहाँ पहुंचकर टीम द्वारा इन तीनों संक्रमित युवकों को कड़ी चेतावनी दी गई की आप लोग होम आइसोलेशन में ही रहिये आगे से घूमने की शिकायत पाए जाने पर आप लोगों को एल वन फैसिलिटी सेंटर,वसंतपुर में शिफ्ट कर दिया जाएगा।स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ०अमित वर्मा,बीपीसीएम अनिल कुमार,जिला सर्विलांस टीम से धनेश पांडेय,फार्मासिस्ट जितेंद्र बहादुर सिंह रहे।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments