Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कैसे मनेगी बकरीद और क्यों नहीं निकलेगा महावीरी झंडा जुलूस




रेवती (बलिया) :पीस कमेटी की अलग अलग आयोजित बैठक में बकरीद व महाबीरी झंडा के सम्बन्ध में आवश्यक चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी एस एच ओ शैलेश सिंह ने कहां की बकरीद पर शिफ्ट वाईज सोशल डिन्टेसिंग के साथ मस्जिद में नमाज पढ़ी जा सकती है । कोई भी कुर्बानी सार्वजनिक रूप से न कर घर पर ही किया जा सकता है । जुलुस , सभा आदि पहले से प्रतिबंधित है । 

अतः नाग पंचमी पर नगर में निकलने वाला महाबीरी झंडा का जुलुस इस बार नहीं निकलेगा । अखाड़ादार अपने निर्धारित स्थान पर ही पूजा पाठ कर सकते है । कोरोना के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए प्रभारी एस एच ओ ने समस्त लोगों से सोशल डिन्टेसिंग का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग करने की अपील की । 

इस मौके पर एस आई सदानंद यादव ,गजेद्र राय , मायाशंकर दूबे , हाफिज मु अलाउद्दीन , शाहिद रजा , सभासद प्रतिनिधि शमीम , सुरेश जी , राजा चौधरी , कौशल कुँवर ,सुनील कुमार पांडेय ,कलयुगी पांडेय , जनार्दन चौधरी , सत्येन्द्र तुरहा आदि मौजूद रहें ।


 रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments