Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

23 वर्षीय विवाहित महिला की संदिग्ध मौत के मामले में पति सहित छः लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज


रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के पचरूखिया दिघार गांव में शनिवार की सुबह हुई 23 वर्षीय विवाहित की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस द्वारा पति सहित कुल छः लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।
मृतका के पति चंदन सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी शुक्रवार की रात अपने छोटे बेटे विश्व प्रताप सिंह (2 वर्ष) के साथ घर  के अंदर तथा मै अपने दूसरे पुत्र रूद्र प्रताप सिंह (5 वर्ष) के साथ घर के बाहर सोया हुआ था। शनिवार की सुबह छोटे पुत्र विश्व प्रताप सिंह के मां मां कह कर रोने की आवाज सुनकर दरवाजा खटखटाया । नहीं खुलने पर दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर घुसा तो पत्नी पंखे के हुक से फांसी लगाकर लटकी हुई थी। चंदन सिंह ने घटना की सूचना परिजनों को देने के बाद अपने साले अंकित सिंह निवासी गांव शिवनटोला को दी। खबर पाकर मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गये । इस दौरान 112 नं पुलिस को सूचना दी गई । जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह व एस आई सदानंद यादव ने घटना के बाबत लोगों से पूछताछ की । खबर पाकर मृतका के पिता कलकत्ता से रविवार को थाना पहुंचे तथा पति चंदन सिंह, ससुर रंगबहादुर सिंह,  सास , जेट व जेठानी व देवर सहित पूरे परिवार के छः लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस द्वारा मृतका के पति चंदन सिंह व ससुर रंगबहादुर सिंह को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है । इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि 304 व 3/4 ओ पी सी के तहत मुकदमा कायम कर लिया गया है। जिसकी तफ्तीश सीओ के स्तर से की जायेगी । मुख्य बात यह है कि मृतका के दोनो बच्चों के सर से माता का साया हमेशा के उठ गया वही पिता व परिजनों के खिलाफ मुक़दमा कायम होने के बाद उनकी परवरिश कैसे संभव हो पायेगी इस बात को लेकर लोगो में काफी चर्चा है ।


पुनीत केशरी

No comments