Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में कोरोना संक्रमितों की तादाद पहुंची 25 सौ के करीब, 24 ने गंवाई जान



ब‌लिया।  उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक गैर जनपदों में मिले मरीजों को मिलाकर संक्रमित लोगों की तादाद 2499 हो गयी है. इसमें रविवार को संक्रमित मिले  46 लोग भी शामिल हैं। जबकि जिले में पाये गए पाजिटिव मरीजों की संख्या 2387 है। इसमें पहले से भर्ती 2281 में से 1216 लोग उपचार के बाद स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 1087 है। वही जिले में अब तक कोरोना से कुल 24 लोगों के मौत की हो चुकी है। इसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने दी है.

डीएम ने बताया कि रविवार को आई रिपोर्ट में नवानगर के गांगकिशोर में 10, माल्दह में एक, मुरली छपरा के करनछपरा में दो, बांसडीह में केवड़ा में एक, खरौनी में एक, अमौर में एक, रामपुर में एक, बांसडीह में पांच, मुरली छपरा के एक, श्रीपतिपुर में एक, पंदह के खेजुरी में तीन, बेलहरी के पोखरा में एक, बिगही में दो, प्रबोधपुर में तीन, विकास बेलहरी में एक, सीताकुंड में एक पॉजिटिव पाया गया। जबकि चिलकहर में एक, सोहाव के महरेव में एक, नगरा के सिकरहटा में  एक, मनियर के बड़ागांव में दो, रसड़ा के कुरेम में एक, छितौनी में एक, सिकंदरपुर में एक, शहर के उमरगंज में एक, हरपुर कोतवाली में एक, रेवती के सहतवार के एक पॉजिटिव केस पाया गया ह‌ै। 

रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments