Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में अब पशुओं का होगा टीकाकरण, बनी 48 टीमें



बलिया। जनपद के समस्त पशुपालकों को सूचित करते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक कुमार मिश्रा ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा संचालित एफएमडी सी0पी0 योजनातर्गत 26वे चरण का शुभारंभ 18 अगस्त को हो रहा है। जिसके अंतर्गत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के समस्त गोवंशीय/महिषवंशी पशुओं चार माह से कम के उम्र एवं आठ माह से अधिक के गर्भित पशुओं को छोड़कर का एफएमडी (खुरपका/मुंहपका) का टीकाकरण कार्य रोस्टर के अनुसार किया जाएगा। टीकाकरण से पूर्व पशुओं की यूआईडी टैंगिग की जाएगी। 



पशुओं का टीकाकरण कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर चयनित 598 वैक्सीनेटर एवं 528 सहायकों के साथ-साथ पशुपालन विभाग के अधिकारियों एवं पशुधन प्रसार अधिकारियों की गठित कुल 48 टीमों द्वारा किया जाएगा। टीकाकरण के समय कोविड-19 से बचाव हेतु शासन स्तर से निर्गत निर्देशों/सुरक्षात्मक उपायों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए शतप्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूर्ण किया जायेगा। जनपद के समस्त पशुपालक टीकाकरण टीमों को सहयोग प्रदान करते हुए अपने पशुओं की टैंगिग एवं शत प्रतिशत एफएमडी टीकाकरण कराये, ताकि पशुओं को संक्रामक रोग से बचाया जा सके।


रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments