Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर में मना 74 वां स्वतंत्रता दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह


बलिया । नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर में इस पावन पर्व को संकट की घड़ी में भी महामारी को ध्यान में रखते हुए संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का आरंभ ध्वजारोहण से हुआ तदोपरांत क्रमशः दीप प्रज्ज्वलन ,वंदना एवं शहीदों का  पुष्पार्चन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित अतिथि गण का स्वागत एवं अभिनंदन प्रधानाचार्य डॉ राजेंद्र पांडेय द्वारा किया गया ।



संभाग निरीक्षक कन्हैया चौबे अध्यक्ष के रूप में, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रांत के सह कार्यवाह विनय जी मुख्य अतिथि के रूप में ,ब्रिगेडियर के धर्मपत्नी उषा देवी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में एवं विद्यालय परिवार के अधिकारी संजय सिंह एवं अनिल पांडेय जी मंच पर उपस्थित रहे। मंचासीन अतिथियों को वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया ।उसके उपरांत प्रांत स्तरीय सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किए भैया ओमजी सिंह एवं उनके अभिभावक को सम्मानित किया गया साथ ही इस परीक्षा में उत्तीर्ण भैया अखिल प्रताप सिंह ,अनुष्का,अम्बिका वर्मा एवं उनके अभिभावक को सम्मानित किया गया ।



कार्यक्रम के बीच बीच में भैया बहनों द्वारा नृत्य एवं गीत की प्रस्तुति की गई जिसमें आयुषी ,प्रज्ञा, आकांक्षा एवं उनकी सहयोगी बहने नृत्य प्रस्तुत की साथ ही आचार्य प्रिंस सिंह जी द्वारा कविता एवं आचार्या कंचन पांडेय जी  द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया ।कार्यक्रम का संचालन आदित्य पांडेय जी एवं आभार व्यक्त आचार्य निशांत मिश्र जी द्वारा किया गया। इस अवसर शिल्पी सिंह, आकाश मिश्र, अभय सिंह,चंद्रमा प्रसाद, चंद्रप्रकाश चतुर्वेदी ,अशोक यादव, ज्ञान प्रकाश दुबे, अभिषेक कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments