जाने बलिया के किस ब्लॉक में लगा प्रवासी श्रमिकों के रोजगार के लिए काउंसिलिंग शिविर
गड़वार(बलिया)। जिला सेवायोजन विभाग द्वारा लॉक डाउन के दौरान देश के गैर प्रान्तों के शहरों व महानगरों से आये हुए प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के सम्बंध में एकदिवसीय कॅरियर काउंसिलिंग शिविर का आयोजन गुरुवार को विकासखण्ड के डवाकरा हॉल में आयोजित किया गया।इस शिविर में ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों के सचिव व प्रधान गणों से अपने अपने गांव के पांच पांच श्रमिकों को लाने के लिए पूर्व में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया था।
शिविर में विभिन्न गांवों से आये हुए कुल 39 प्रवासी श्रमिकों का शैक्षणिक अभिलेख जमा कराया गया।इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि ऐसे श्रमिक जो यहाँ आ नहीं पाए हैं कम पढ़े लिखे और अन्य राज्यों में मजदूरी का कार्य करते थे वो किसी भी जनसेवा केंद्र पर जाकर सेवायोजन पोर्टल के सेवा मित्र साइट पर अपना पंजीकरण करा लें जिससे उनको अपने गांव में ही मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बन कर मजदूरी का कार्य करने को मिल जाएगा वहीँ ऐसे प्रवासी श्रमिक जो शिक्षित हैं और बाहर के राज्यों में कंपनियों में कार्य करते थे।
वो सेवायोजन के वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करा लें जिससे उनके डिग्री के अनुसार भारत सरकार की कौशल विकास योजना के व सरकारी योजनाओं के तहत उनको भी अपने जनपद में ही कार्य प्राप्त हो जाएगा।इस मौके पर सेवायोजन विभाग से अशोक यादव,रवि श्रीवास्तव, आई. टी.आई से रामनाथ पासवान,ए.डी.ओ आई. एस. बी.प्रमोद कुमार गुप्ता, एडीओ पंचायत लुगरी राम,अश्विनी कुमार,प्रधान प्रतिनिधि गड़वार ददन राम,राजनाथ यादव,देवांश सिंह सहित सचिव, प्रधान व प्रवासी श्रमिक मौजूद रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments