तो क्या इस बार भगवान भरोसे है बलिया का टीएस बंधा
रेवती (बलिया ): सरयू का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है । चांदपुर में नदी खतरे के निशान 58 मीटर से 1'12 मीटर ऊपर तथा अब भी बढ़ाव पर है ।
जलस्तर में वृद्धि होने के साथ टीएस बंधा के डेन्जर जोन तिलापुर में नदी का बंधा पर दबाव बना हुआ है । 68'200 कि मी से 70 कि मी के बीच दो दिन पूर्व नदी नदी साईड का 5 मीटर जालीदार एप्रन पानी में समाहित होने के दो दिन बाद भी विभागीय अमला मौन साधे हुए है।
अभी तक कोई जिम्मेदार विभागीय अधिकारी द्वारा इस संबंध में हालत का जायजा तक नहीं लिया गया । तटवर्ती ग्रामीणों का कहना हैं कि डेन्जर जोन में बंधे के ऊपर जगह जगह गड्ढ़े (होल ) बन गया है । दोनो साईड नरकट हैं । पानी का रिसाव शुरू होने पर जल्द पता नहीं चल पायेगा । ऐसे में एक बार पुनं बंधा के कटने की संभावना बनती जा रही है । यदि इस बार बंधा टूटा तो दर्जनों ग्राम सभाओं की लाखों की आबादी प्रभावित होगी।
तटवर्ती दतहां निवासी हीरालाल यादव ने बताया कि नदी के डेन्जर लेबल पार करने के बाद डेन्जर जोन तिलापुर में जनरेटर व लाईट की ब्यवस्था सुनिश्चित की जाती थी ।
इस बार ऐसा कुछ नहीं है । तिलापुर निवासी वीरेन्द्र यादव ने बताया कि जल स्तर बढने से पूर्व यहां बंधे की निगरानी के लिए सुपरवाईर की नियुक्ति होती थी वह भी इस बार नहीं हुआ है ऐसे में हम तटवर्ती ग्रामीण लोग रतजगा कर बंधे की स्वयं देखरेख व सुरक्षा में लगे हुए हैं । हृदयानंद यादव ने बताया कि बंधा के कटने की स्थिति में फ्लड फाइटिंग के लिए बोल्डर व बालू भरी बोरी जो बंधे पर है वह अपर्याप्त है ऐसे में इस बार बंधे की सुरक्षा राम भरोसे है ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी


No comments