एनएच 31 पर हुई दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत दूसरा गंभीर
बलिया : राष्ट्रीय राज्यमार्ग संख्या 31 ठेकहा ढाला के सामने गुरुवार की सुबह लगभग 7 बजे दो बाइकों के आमने सामने के टक्कर में एक बाइक चालक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस टक्कर मे दोनो बाइके भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
चाँददीयर चौकी के चौकी इंचार्ज ने दोनों को अस्पताल पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों ने भी एक बाइक सवार की मौत की पुष्टि करते हुए दूसरे को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।गुरुवार की सुबह स्थानीय थाना क्षेत्र के मठ धज्जु गिरी निवासी रणजीत बहादुर राम (32) बाइक से बिहार जा रहे थे वही सिताबदियरा के आलेख टोला निवासी भानु प्रताप सिंह (20) पुत्र अनिल सिंह स्नातक की परीक्षा देने के लिए बैरिया की तरफ जा रहे थे कि ठेकहा ढाला के सामने दोनों की बाईको की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई दोनों खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। जबकि दोनो बाइके बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दोनो को अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ रणजीत बहादुर राम को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। चौकी इंचार्ज चाँददीयर श्याम किशोर मिश्र ने बताया कि रणजीत बहादुर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया गया है। दोनों बाइक सवारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बाइकों को कब्जे में ले लिया गया।
By- Dhiraj Singh


No comments