चंदन हत्याकांड के मुख्य आरोपी मृतक के भाई व ग्राम प्रधान सहित तीन आरोपियों को जेल भेजा
मनियर, बलिया। क्षेत्र की बंडसरी जागीर निवासी चंदन सिंह हत्याकांड में वादिनी कि तहरीर पर आरोपित बनाये गये तीनो आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग स्थान से गुरुवार को गिरफ्तार कर व हत्या में प्रयुक्त लोहे के दाव को बरामद कर न्यायालय चालान कर भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक चंदन सिंह की पत्नी अंजनी सिंह द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दिया गया जिसमें आरोप लगाया गया कि पारिवारिक पुरानी रंजिश को लेकर मेरे पति के भाई संतोष सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे पति के गले पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दिया वादिनी की तहरीर के आधार पर दर्ज मुकदमे में चेकिंग संदिग्ध माशूर थे कि मुखबिरे खास से सूचना मिली कि उपरोक्त मुकदमे से संबंधित अभियुक्त संतोष सिंह उर्फ सरल सिंह को लोहटा चट्टी के आगे बागिचे से1.20 बजे, व उदय प्रताप सिंह उर्फ बहारन सिंह, व ग्राम प्रधान कमलेश सिंह उर्फ हलचल सिंह को चांदु पाकड़ मंदिर के पास से 06.17 बजे हिरासत में लिया गया। मुकदमे के मुख्य आरोपी मृतक चंदन सिंह के भाई संतोष सिंह के निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त रक्त रजित लोहे का दाव बरामद कराई गई बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट की धारा की बढ़ोतरी कर अभिक्तों को विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय चालान भेज दिया गया। गौरतलब हो कि मंगलवार की देर रात मृतक चंदन सिंह की हत्या घर से महज 100 मीटर की दूरी पर नहर किनारे एक बंद मकान के सामने धारदार हथियार से गला रेतकर कर हत्या कर दी गई थी बुधवार कि सुबह टहल रहे राहगीरों ने खून से लथपथ शव को देखा जिसकी सूचना परिजनों को दी परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्यत्र परीक्षण के लिए भेज दिया वहीं मृतक की पत्नी की तहरीर पर मृतक के भाई, ग्राम प्रधान व प्रधान के चचेरे भाई को आरोपित बनाया गया था। वही गुरुवार की शाम मृतक का शव गांव पहुंचते ही पत्नी अंजनी सिंह दहाड़े मारकर रोने लगी उनका अंतिम संस्कार देर रात कर दिया गया।
मनु तिवारी


No comments