धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या
मनियर, बलिया । थाना क्षेत्र के बड़सरी जागीर में मंगलवार की देर रात धारदार हथियार से गला रेतकर चंदन सिंह उर्फ बबुआ 32 वर्ष की हत्या घर से महज 100 मीटर की दूरी पर नहर किनारे एक बंद मकान के सामने कर दी गई है सुबह शौच करने गए लोगों ने युवक का छत विछत शव देखा इसकी सूचना परिजनों को दी परिजनों ने पुलिस को सूचना दी सुचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्यत्र परीक्षण के लिए भेज दिया। पत्नी ने थाने पर लिखित तहरीर दी पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले युवक जेल से छूटकर गांव आया था। बताया जाता है कि युवक को पुलिस ने शराब की तस्करी में जेल भेजा था बुधवार को सुबह 6:00 बजे नहर किनारे एक बन्द मकान के दरवाजे के पास उसके शव छत विछत देखा। सूचना मिलते ही यह बात जंगल मे आग की तरह घटना की सूचना फैल गई ।परिजनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करने में लगी हुई है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची एवं जांच पड़ताल की। सुचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक बलिया उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ल, क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना की। बताया जाता है कि मृतक के दो पुत्र सर्व विवेक सिंह 18 वर्ष व विवेक सिंह 14 वर्ष दिल्ली में रहकर पढाई करते हैं वही पत्नी अंजनी सिंह विवाद के चलते बांसडीह में एक किराए कि मकान मे रहती है पति की मौत की खबर पर गांव पहुंची व दहाड़े मारकर कर रोने लगी व मनियर थाने पर नामजद लिखित तहरीर दी। वैसे पुलिस कई एंगल से भी जांच पड़ताल कर रही है पुलिस कुछ लोगों को उठाकर पूछताछ कर रही है तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है थाना प्रभारी मनियर कौशल कुमार पाठक ने बताया कि मृतक नशेड़ी था तथा इसके विरुद्ध मनियर थाने में आपराधिक मामले भी दर्ज है। शराब तस्करी के मामले में यह जेल गया था। अभीभी एक सप्ताह पहले जेल से छुटकर आया है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ल ने बताया कि मृतक के के खिलाफ मनियर थाने में लगभग 6 मुकदमे दर्ज हैं पत्नी ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई जारी है।
मनु तिवारी



No comments