बच्चों के विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत
रेवती (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत के तुरहा टोला वार्ड नंबर 6 में मंगलवार की सुबह बच्चों के विवाद में पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट की घटना में लालबहादुर तुरहा 45 वर्ष पुत्र स्व. नंदजी तुरहा गंभीर रूप से घायल हो गया। मंगलवार की शाम वाराणसी में ट्रामा सेंटर वाराणसी में उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में नामजद तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा मामले के संबंध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मृतक की पत्नी सुनीता देवी का बच्चों के बीच विवाद को लेकर पट्टीदार की महिलाओं से कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था। जिससे पट्टीदारों द्वारा सुनीता की पिटाई कर दी गई। सुनीता ने मुंबई में लेबर का काम कर रहे अपने पति को इस बाबत जानकारी दी। पत्नी की बात सुनकर लालबहादुर तुरहा मुम्बई से सोमवार की रात रेवती घर पहुंच गया। मंगलवार को सुबह पट्टीदारों से इस बात को लेकर जबरदस्त कहासुनी हुई। बात विवाद में पट्टीदारों द्वारा लाठी डंडे से उसकी पिटाई किए जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगों ने डायल 112 को सुचना दी। पुलिस के पहुंचने से पूर्व परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराया। वहां से बलिया तथा पुनः मऊ से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेन्टर वाराणसी में मंगलवार की शाम ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया।
थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि लालबहादुर तुरहा की मां फुलझरिया देवी द्वारा तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। तीनों नामजद आरोपित मनीष, संदीप व अरूण तुरहा को गिरफ्तार कर विधिके कार्यवाही की जा रही है। मृतक के 16 वर्ष से छोटे चार नाबालिग बच्चें है।
पुनीत केशरी


No comments