गोपालनगर चौकी प्रभारी व स्टाप के निलंबन के दूसरे दिन तक नही हुई किसी की नियुक्ति
रेवती (बलिया) शराब तस्करी का वीडीयो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा रेवती थान अंतर्गत गोपालनगर चौकी प्रभारी शुभेंद्र सिंह सहित कांस्टेबल अफसर अली, विकास कन्नौजिया तथा पवन वर्मा के निलंबित किए जाने के बाद से पूरे थाना में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस द्वारा सरयू नदी के तटवर्ती गोपालनगर चौकी से संबद्ध डुमाई घाट सहित टीएस बांध से सटे तिलापुर व दत्तहा घाट पर गश्ती तेज कर दी गई है। थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि पूरी चौकी के निलंबित होने के बाद अभी वहां किसी चौकी प्रभारी व कांस्टेबल की नियुक्ति नही हुई है। रेवती थाना से दो कांस्टेबल अशोक कुमार व राकेश कुमार की वहां ड्यूटी लगाई गई है। शराब तस्करी में संलिप्त धंधेबाजो के संबंध में जानकारी की जा रही है।
पुनीत केशरी


No comments