हथियार के बल पर स्वर्ण व्यवसाई से हुई लूट के मामले में छः गिरफ्तार
गड़वार (बलिया) स्थानीय थाना पुलिस को विगत दो नवम्बर को थाना क्षेत्र के रतसर-पचखोरा मार्ग पर एक स्वर्ण व्यवसायी से हथियार के बल पर हुई लूट के मामले में छ: वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर नगर पंचायत स्थित बाजार में सिकन्दरपुर के डोमनपूरा निवासी अनिल वर्मा की आभूषण की दुकान है। रोज की भांति वह अपनी दुकान बंद कर दो नवम्बर की शाम को बाइक से अपने गांव जा रहे थे कि रतसर-पचखोरा मार्ग पर स्थित एक स्कूल के समीप एक बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसाई की गाड़ी को रोककर सिर पर हथियार सटा दिए और बैग में रखा सोने-चांदी और नकदी रुपए लेकर और पिटाई का फरार हो गए थे। व्यवसाई द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी। थाना प्रभारी हितेश कुमार मुकदमा दर्ज कर लिया था और पुलिस टीम गठित कर विभिन्न स्थानों पर दबिश दिया जा रहा था और जांच किया जा रहा था। रविवार को चौकी प्रभारी रतसर पवन कुमार ने मुखबिर की सूचना के आधार पर इस घटना में शामिल अभियुक्त राजा अली निवासी खलासी मुहल्ला थाना माडल बक्सर (बिहार),अखिलेश सोनी निवासी मुहल्ला बड्ढा थाना सिकन्दरपुर,ऋषभ शर्मा,भरत पाण्डेय निवासीगण ज्योति चौक,नहर कालोनी थाना माडल बक्सर(बिहार) को मोड़ के पास रात्रि में गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से पुलिस को एक सफेद धातू की चेन, एक तमंचा,एक जिंदा कारतूस,तीन नाजायज चाकू व लूट के चार हजार रुपए नकद व चार मोबाइल बरामद किया गया,वहीं दो अभियुक्त गण आर्यन सोनी व आलोक सोनी निवासी डोमनपूरा थाना सिकन्दरपुर को झिंगुरी चट्टी रतसर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त गणों पर संबन्धित धाराओं में दर्ज मुकदमा के आधार पर न्यायालय चालान किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी रतसर पवन के साथ हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार यादव,कां.अशोक यादव व कां.अमरजीत चौधरी शामिल रहे।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments