बलिया के इस ब्लॉक में शुरू हुआ राष्ट्रीय गोकुल मिशन का कार्यक्रम
गड़वार(बलिया):राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजनांतर्गत
एन.ए.आई. पी.फेज द्वितीय के तहत ब्लॉक के 30 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है।जिसका शुभारंभ स्थानीय ब्लॉक प्रांगड़ में टीम को झंडी दिखाकर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ०बी. के. सिंह व पशुधन प्रसार अधिकारी शिवाजी सिंह ने किया उसके पश्चात टीम को चयनित गांवों में रवाना किया गया।चयनित गांवों में थुम्भा उत्तम, चाँदपुर, हरिपुर, त्रिकालपुर, नारायनपाली, बिसुकिया, घोसवती, सरया, खरहाटार, एकवारी, कनैला, एकवनी सहित कुल 30 गांव हैं। इन गांवों में चयनित पैरावेट एवं पशुधन प्रसार अधिकारियों द्वारा अपने अपने गांवों में पशुओं(गाय, भैंस)में कृत्रिम गर्भाधान द्वारा नस्ल सुधार का कार्य किया जाएगा।जिससे पशुपालकों की आर्थिक उन्नति की जा सके।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव


No comments