Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में तमंचा के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा टॉप टेन अपराधी


नगरा, बलिया: पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 30.08.2020 को प्र0नि0 नगरा यादवेन्द्र पाण्डेय, उ0नि0 मनोज कुमार मय हमराह कस्बा नगरा के घोड़ा चौराहे पर चेकिंग संदिग्ध वाहन /वांछित/वारंटी व्यक्ति हेतु मौजूद थे कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि नगरा थाने का टॉप- 10 का चिन्हित अपराधी रंजीत कुमार पुत्र रमासंत राम अवैध तमंचा लिए चचया नहर पुलिया नगरा से घोसी मार्ग पर कोई वारदात करने के इरादे से घूम रहा है।

इस सूचना पर विश्वास करते हुए प्र0नि0 नगरा मय हमराह चचया नहर पुलिया के पास पहुँचे तो उक्त स्थान पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया जिसे टोकने पर वह व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया कि हमराहियों की मदद से नहर पुलिया के पास से समय 21.15 बजे पकड़ लिया गया।

पकड़े गये व्यक्ति से जब उसका नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम रंजीत कुमार पुत्र रमासंत राम निवासी ग्राम चचया थाना नगरा जनपद बलिया बताया तथा जब उसकी नियमानुसार तलाशी ली गई तो उसके पास से एक अदद प्रतिबंधित तमंचा चालू हालात में तथा उसकी नाल के अन्दर एक जिन्दा कारतूस .303 बोर मिला। तमंचा व कारतूस के सम्बन्ध में अधिकार पत्र मांगने पर दिखाने में असमर्थ रहा।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना नगरा जनपद बलिया पर  मु0अ0सं0 167/2020 धारा 3/7/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।



रिपोर्ट संतोष द्विवेदी

No comments