Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बिजली स्पर्श से फर्नीचर कारीगर की मौत पर सांत्वना देने पहुंचे विधायक


रसड़ा(बलिया) कोतवाली क्षेत्र के रूपले  गांव में पिछले दिनों मंगलवार को  विद्युत करेंट की चपेट मे आकर काल कवलित हुए फर्नीचर कारीगर के घर शुक्रवार को शाम 4 बजे पहुंच कर क्षेत्रिय विधायक उमाशंकर सिंह  ने   परिजनों को सांत्वना प्रदान किया। साथ ही सहायता के रूप में 50 हजार का चेक सौंपा। विधायक श्री सिंह ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उनके सुख दुख में शामिल रहने का आश्वासन दिया।
             
 स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी फर्नीचर कारीगर सुधाकर शर्मा उम्र (20) पुत्र स्व रामजी शर्मा रूपलेपुर गांव में एक  व्यक्ति के घर मंगलवार  को काम करने गया था। वहां पहुंचकर कारीगर ग्राइंडर मशीन चलाने के लिए बिजली बोर्ड में प्लग लगा रहा था। 

इसी दौरान अचानक वह विद्युत करेंट की चपेट में आ कर झुलस गया। आस-पास के लोगो ने उसे उपचार हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गये। जहां सुधाकर का  शव को देख परिजन दहाड़े मारकर रोने पिटने लगे। 

उनके करुण क्रंदन से उपस्थित हर किसी की आंखें डबडबा जा रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया था। शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह मृतक सुधाकर शर्मा के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिए तथा पचास हजार का चेक भी पीड़ित परिवार को सौंपे।

इस मौके पर जितेंद्र सिंह , रामकुमार सिंह, मुकेश सिंह, निर्भय  सिंह, बब्लू सिंह , अखिलेश सिंह, दिलिप अग्रवाल,पिकि सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।



रिपोर्ट पिंटू सिंह

No comments