बलिया के इस ब्लॉक में तैनात कर्मचारी मिला पॉजिटिव, सील हुआ कार्यालय
हल्दी, बलिया।विकास खंड बेलहरी के सोनवानी स्थित ब्लाक मुख्यालय में तीन कर्मचारियों को कोरोना की जांच पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को एडीओ पंचायत शशिभूषण दुबे के नेतृत्व में पूरे ब्लाक को सेनेटाईज कर बंद कर दिया गया।
सोनवानी स्थित ब्लाक मुख्यालय पर कार्यरत एपीओ तीन दिन पहले कोरोना पाजिटिव हुये थे।उनके सम्पर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सोनवानी पर हुआ था।जिसके बाद ब्लाक मुख्यालय पर हड़कंप मच गया था।सोमवार की शाम आयी रिपोर्ट में दो और कर्मचारी पाजिटिव पाये गये है।
उन्हें होम क्वारन्टाईन किया गया है। उनके संपर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी राजेश यादव ने बताया कि पूरे ब्लाक परिसर को मंगलवार को सेनेटाईज कर बंद कर दिया गया।बुधवार को पुनः फांगिग किया जायेगा।इन कर्मचारियों के सम्पर्क में आने वाले सचिव,ग्राम प्रधान व अन्य लोग भी अपना कोरोना टेस्ट अवश्य करा ले। गुरुवार को आफिस खोल दिया जायेगा।
रिपोर्ट अतिश उपाध्याय


No comments