धूमधाम से मनाई गई ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्व. केदारनाथ सिंह की जयंती
गड़वार (बलिया) द होराइजन स्कूल त्रिकालपुर,गड़वार में बुधवार को भारत के प्रसिद्ध कवि स्व.केदार नाथ सिंह की जयंती के अवसर पर विद्यालय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगणों ने उनके तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
छात्रों द्वारा उनके नाट्य पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एस.सिंह ने स्व.केदार नाथ सिंह के जीवन और कार्यों को याद करते हुए कहा कि वे एक महान कवि और साहित्यकार थे। उनके कार्यों ने हिंदी साहित्य को समृद्ध बनाया है।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments