शराब तस्करी से संबंधित वाट्सऐप चैट/ वीडियो वायरल होने पर गोपालनगर चौकी इंचार्ज सहित तीन कांस्टेबलों को किया निलंबित
रेवती (बलिया) जब से बिहार की सरकार ने वहां पर शराब पर प्रतिबंध लगाया है तब से सरयू नदी के रास्ते शराब की तस्करी का धंधा खुब फल फूल रहा है।थाना रेवती अंतर्गत पंचायत भवन गोपालगर में संचालित पुलिस चौकी से डूमाईगढ़ घाट मात्र 250 मीटर की दूरी पर है तथा दूसरी तरफ सरयू नदी के उस पार बिहार का फूलवरिया घाट है। जब तस्करो में आपसी फुट होती है तो मामला उजागर होता है। इसी दौरान गोपालनगर चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक शुभेन्दु सिंह के मामले में आन लाइन 30 हजार रुपया लेने तथा गोपालनगर निवासी चंदन यादव को हिरासत में लेने का वीडीओ सोशल साईट पर मनोज यादव ने अपलोड कर दिया। मामला उजागर होते ही सीओ बैरिया फहीम कुरैशी के प्रारंभिक जांच के पश्चात चौंकी इंचार्ज सहित चौकी पर तैनात कांस्टेबल अफसर आली, विकास कन्नौजिया तथा पवन वर्मा को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा निलंबित कर दिया गया है। साथ ही थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह की भूमिका की जांच अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही है।
पुनीत केशरी


No comments