Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मारपीट की घटना में ईलाज के दौरान हुई मौत के बाद मृतक का शव घर पहुंचते ही स्वजनों में मचा कोहराम

 



 

रेवती (बलिया) नगर पंचायत रेवती के तुरहा टोला वार्ड नंबर छः में मंगलवार की सुबह दो पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट के मामले में लाल बहादुर तुरहा की मंगलवार की शाम हुई मौत के पश्चात तनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पीड़ित के घर पर पुलिस तैनात रही । मृतक लालबहादुर तुरहा का बुधवार की शाम पोस्टमार्टम के पश्चात पुलिस की कड़ी सुरक्षा में शव के रेवती घर आते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार को सुबह पट्टीदारों से कहासुनी के दौरान मारपीट में लालबहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया। मंगलवार की रात ट्रामा सेंटर वाराणसी से शव के आते ही पुलिस द्वारा उसे कब्जे में लेकर जिला अस्पताल बलिया में मर्चरी में पोस्टमार्टम हेतू रखवा दिया गया। 

बुधवार की शाम घर पहुंचने के बाद पुलिस की उपस्थिति में स्वजनों द्वारा उसका शव दाह संस्कार के लिए पचरूखिया घाट गंगा तट ले जाया गया । घटना में आरोपित विरोधी मनीष, संदीप, अरूण को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा चालान न्यायालय कर दिया गया। 

मृतक परिवार में एक मात्र कमाऊ था। उसके पिता नंद जी तुरहा की पहले ही मौत हो चुकी है। घटना के बाद मृतक की मां फुलझरिया देवी, पत्नी सुनीता देवी,चार नाबालिग पुत्रों नीतेश,भोला,अनिश, आदित्य के करुण क्रंदन से आस पास के लोगों लोगों की आंखे नम हो जा रही थी। इस दौरान नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, समाजसेवी राजेश गुप्ता, सभासद अजय वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।



पुनीत केशरी

No comments