सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 वीं जयंती पर निकलेगा एकता यात्रा
बलिया : भारत सरकार के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 वीं जयंती पर 23 नवंबर को बैरिया में एकता यात्रा निकाला जाएगा जो कोटवां ब्लॉक के मैदान से तहसील परिसर बैरिया तक जाएगा। जहां एकता यात्रा श्रधांजलि सभा मे परिवर्तित हो जाएगा ।
उक्त भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को बैरिया डाक बंगला परिसर में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में इस पर मंथन किया गया कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने व कार्यक्रम को भव्यता बनाने के लिए क्या कुछ किया जाए।
बैठक में मौजूद पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, जय प्रकाश साहू, अरविंद सिंह सेंगर, सीबी मिश्र, दिलीप
गुप्त व सभी मण्डल अध्यक्ष मौजूद थे बैठक का संचालन कार्यक्रम के संयोजक अमिताभ उपाध्याय ने किया।
By- Dhiraj Singh


No comments