Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मणि मंजरी के आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने को माले का प्रदर्शन




मनियर  (बलिया) :अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय की मौत की न्यायिक जांच कराने, विगत तीन वर्षों में नगर पंचायत मनियर में हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराने, प्रदेश में बढ़ते अपराध एवं दलितों पर हो रहे हमले पर रोक लगाने समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर भाकपा माले की नगर इकाई ने पूरब टोला स्थित वैजनाथ चौधरी के आवास पर मंगलवार को शोसल डिस्टेंसिग के तहत एक दिवसीय धरना प्रदर्शन हुआ। 


धरने को सम्बोधित करते हुए कामरेड वशिष्ठ राजभर ने कहा कि अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय की मौत हुए एक माह बीत गए लेकिन अभी तक इस घटना की सच्चाई का पर्दाफास सामने नहीं आ सकी। आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा  इस मामले की लीपापोती करने की कोशिश की जा रही है यदि पुलिस प्रशासन नायब के  काल डिटेल की निष्पक्ष तरीके से जांच कराये तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। वहीं विगत तीन वर्षों में नगर पंचायत मे विकास धन की हुई लूट पाट  की जांच कराकर इसमें शामिल सभी दोषियों के ऊपर कड़ी कारवाई होनी चाहिए। 

आरोप लगाया कि  योगी सरकार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। आये दिन लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं हो रही है, दलितों पर हमले तेज हो गये हैं। योगी सरकार को इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए। इस अवसर पर लीलावती देवी, रेखा पासवान, सुभाष राजभर, अशोक राम, पंचदेव राजभर, छोटक विंद, सनोज राजभर, गनेश राजभर, मलख, सुग्रीव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बसंत कुमार सिंह और संचालन रामेश्वर राम ने किया।



रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

No comments