Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

घाघरा ने तेरेरी आंखें तो बलिया के इस गांव में घुसा पानी




मनियर,बलिया । खतरा बिन्दु से  उपर बह रही घाघरा नदी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया ।नदी की पानी के बेग से बहदुरा से मनियर दियरा टुकडा नं० 2 को जोड़ने वाला रास्ता लगभग पचास मीटर सोमवार की रात  टुट जाने के  कारण कई गावं जलमग्न हो गया है वही आवागमनबाधित है । 

खतरा विन्दु से उपर लगातार बह रही  घाघरा नदी का पानी क्षेत्र मे तबाही मचाना शुरू कर दिया ओभर फ्लो हुए नदी के पानी ने बहदुरा से मनियर दियरा टुकडा नं०२ को जोडने वाले रास्ते को सोमवार की रात तोड़ दिया  जिससे गायघाट, फतेपुर दियरा टुकडा नं०२ , सोनुपार आदि गावो के लगभग दस हजार आवादी  वाले बस्ती मे रातो रात पानी फैलकर घरो मे घुसगया उकत गांवो के लोग चौकी , मचान व चबुतरे पर रहने को विवस है.

 सडक टुटने से अन्य गावों में भी भी पानी घुसने की सम्भावन है उधर घाघरा नदी का पानी नाले के रास्ते कस्बे मे घुसने लगा है व ग्रामीण क्षेत्रो की तरफ फैलने लगा है जिससे छितौनी, रामपुर,  दुर्गीपुर,  नावट नं०२, गंगापुर, गौरीशाह पुर , देवरार मुडियारी आदी गांवो को जलमग्न कर दिया है पानी का निकासी नही होने के कारण लोग त्रस्त है कई गावं के लोग सम्पर्क मार्ग टुटने के कारण जान  जोखीम मे डालकर आ जा रहे है ।



रिपोर्ट राममिलन तिवारी

No comments